7th Pay Commission Salary Updates: 7th pay commission da merger order chhattisgarh latest pdf

7th Pay Commission Salary Updates: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, रक्षाबंधन से पहले मिल सकती है बड़ी सौगात

7th Pay Commission Salary Updates 7th pay commission da merger order chhattisgarh latest pdf

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 11:01 AM IST
,
Published Date: August 12, 2024 11:01 am IST

रायपुरः 7th Pay Commission Salary Updates प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खजाने का मुंह खुलने वाला है। महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि सरकार रक्षाबंधन से पहले भत्ते को लेकर ऐलान कर सकती है। दरअसल, कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। जिसके बाद अब प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई है और अब सभी कर्मचारी डीए को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Read More: School Close Again: आसमानी आफत को लेकर फिर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, खुले रखने वाले निजी संस्थानों में होगी कार्रवाई

7th Pay Commission Salary Updates आपको बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बकाया डीए के एरियर्स, एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संदर्भ में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग करते हुए राज्य के कर्मचारियों की सरकार से की जा रही अपेक्षाओं से अवगत कराया।

Read More: Ambikapur Crime: प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के साथ किया ऐसा काम, नहीं बची उठने की हिम्मत, पूरे इलाके में सनसनी का माहौल 

इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुलाकात के दौरान कहा था कि चुनाव में दिए गए मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार को कुछ समय दीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।

Read More: Bihar IAS Transfer : एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई संभागों के आयुक्त बदले, इन IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के मुकाबले 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम दिया जा रहा है। वहीं, जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जाना है। लेकिन 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने के बाद 8वें वेतन आयोग के गठन की भी बातें कही जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers