छत्तीसगढ़ पावर कंपनी में 707 पदों पर भर्ती, JE और डाटा एंट्री आपरेटर की 5 से 14 जनवरी तक होगी परीक्षा

CSPHCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Holding Company Limited, CSPHCL) की ओर से जारी जूनियर इंजीनियर (JE) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। CSPHCL Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (Chhattisgarh State Power Holding Company Limited, CSPHCL) की ओर से जारी जूनियर इंजीनियर (JE) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। जारी सूचना के अनुसार जेई और डाटा एंट्री आपरेटर की 5 से 14 जनवरी तक परीक्षा होगी। वहीं 18 जनवरी से लाइनमैन के दस्तावेजों का सत्यापन और कौशल परीक्षा ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने ‘शक्ति विधेयक’ पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की

यहां कुल 707 पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 400 डाटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर इंजीनियर के 307 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा, परीक्षा 2 घंटे की होगी और 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे, परीक्षा के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए बनी राष्ट्रीय समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की