7 trains canceled in Raipur even today

राजधानी में आज भी 7 ट्रेनें की गई रद्द, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला

राजधानी में आज भी 7 ट्रेनें की गई रद्द, 9 ट्रेनों को किया गया रि-शेड्यूल! 7 trains canceled in Raipur even today

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 10:17 AM IST
,
Published Date: May 6, 2023 8:28 am IST

रायपुर। 7 trains canceled in Raipur even today 4 मई 2023 रायपुर स्टेशन को दस मई तक के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण कई ट्रेनों का शेड्यूल चेंज हो गया। वहीे रायपुर के लिए उरकुरा में ट्रेमप्रेरी स्टापेज दिया गया हैं। यह बदलाव आज 4 मई से 10 मई तक जारी रहेगा। आज रेलवे पटरी में इंटरलॉकिंग के काम का दूसरा दिन है। आज भी 7 ट्रेने रद्द गई है। वहीं 9 ट्रेनों रि- शेड्यूल को किया गया है।

Read More: फ्रांस के दौरे पर जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बैस्टिल डे परेड में होंगे खास मेहमान, मैक्रोन ने किया ट्वीट

7 trains canceled in Raipur even today वहीं पटरी में इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई यात्रियों को आने जानें थोड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की असुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 0771 – 2252500 में कॉल कर यात्री जानकारी ले सकेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक