दंतेवाड़ाः Aranpur blast case 26 अप्रैल को अरनपुर में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस लगातार ब्लास्ट में शामिल नक्सली और इस पूरी घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच अब सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 7 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। इसमें तीन नाबालिग नक्सली भी शामिल है।
Read More : ये छोटा सा काम करने से घर बैठे चलकर आएगी नौकरी, प्रदीप मिश्रा ने बताया आसान उपाए
Aranpur blast case बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए ब्लास्ट में डीआरजी के दस जवान शहीद हो गए थे। घटना में एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों के वाहन को ब्लास्ट कर आइइडी लगा कर उड़ा दिया था। दरअसल, माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया।
Read More : बिलासपुर में गैंगवार! CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, युवक पर जानलेवा हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।