भानुप्रतापपुर में दुर्घटना में कुल 7 बच्चों की मौत, एक बच्चे और ऑटो ड्राइवर का इलाज जारी

वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए हैं। खबर मिलने के बाद से परिजनों में हाहाकार मच गया है, प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - February 9, 2023 / 05:07 PM IST

7 children died in an accident in Bhanupratappur

भानुप्रतापपुर : कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में हुई एक बड़ी दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह भीषण हादसा हुआ है। यहां ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों का गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

वहीं हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए हैं। खबर मिलने के बाद से परिजनों में हाहाकार मच गया है, प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

read more: मैकडोनाल्ड को हराकर टियाफो डेलास ओपन के क्वार्टर फाइनल में

बता दें कि ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे, हादसे में 8 स्कूली बच्चों में से 7 की मौत हो गई है, एक बच्चे और ड्राइवर का इलाज कांकेर अस्पताल में जारी है।

भानुप्रतापपुर हादसे पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताया है, उन्होंने कहा है कि ये बेहद दुखद खबर है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है, ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

read more:  कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई