भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना : CM Bhupesh Baghel's announcement

CM भूपेश बघेल ने सदन में की बड़ी घोषणा, भूमिहीन प्रति परिवार को दिए जाएंगे 6 हजार रुपए सालाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: July 28, 2021 1:24 am IST

रायपुर। भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना: CM भूपेश बघेल ने सदन में घोषणा की है कि राज्य में अब ‘भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना’ लागू होगी, जिसके तहत सालाना प्रति परिवार को 6 हजार रुपए दिए जाएंगे, इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य सरकार का अनुपूरक बजट पारित हो गया है, इस बार 2 हजार 485 करोड़ 59 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: नगालैंड से राजा मिर्च का निर्यात लंदन को किया गया: वाणिज्य मंत्रालय

भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना : अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम किसानों की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट की मांग बढ़ी है, इससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है, इस योजना के लिए 1 लाख एकड़ जमीन सुरक्षित की है। गोधन न्याय योजना को संसद की कमेटी ने सराहा है।

ये भी पढ़ें: सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य होने के बाद कई समस्याओं से जूझ रहे हैं जौहरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र ने डीजल और पेट्रोल में सेस लगाया, केंद्र सेस की राशि राज्यों को नहीं देती, हमारी योजनाओं का लाभ लाखों लोगों को मिला, आज राज्य के लोग स्वाभिमान से जी रहे हैं, CM भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना लागू होगा, प्रति परिवार 6 हजार रुपए वार्षिक देंगे। CM भूपेश बघेल ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा बढ़ाएंगे, आदिवासी क्षेत्रों में अब डॉक्टर की कमी नहीं है।

सीएम भूपेश बघेल ने 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों से की चर्चा, सीएम हाउस में हुई चर्चा

 
Flowers