Tapan Sarkar Arrested : तपन सरकार समेत 6 लोग गिरफ्तार, शुभम राजपूत हत्याकांड से जुड़ा है मामला

Tapan Sarkar Arrested : पुलिस ने शुभम राजपूत हत्याकांड मामले में तपन सरकार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2024 / 03:52 PM IST,
    Updated On - January 15, 2024 / 03:52 PM IST

भिलाई : Tapan Sarkar Arrested : प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही अपराध पर नकेल कसने का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में भिलाई में बीते दिनों हुए शुभम राजपूत हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुभम राजपूत हत्याकांड मामले में तपन सरकार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : Ram Mandir: “हमने भी सहयोग राशि दी, हमें भी निमंत्रण पत्र चाहिए”, कांग्रेस नेता ने प्राण-प्रतिष्ठा के मांगा निमंत्रण 

फार्म हाउस में छुपा था तपन सरकार

Tapan Sarkar Arrested :  मिली जानकारी के अनुसार, शुभम राजपूत की हत्या के मामले में आरोपी सेवक के मेमोरेंडम बयान पर तपन सरकार को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद से ही पुलिस तपन और उसके साथियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली की तपन सरकार अपने साथियों के साथ चंपारण के पास बने स्टीट फॉर्म हाउस में रुका हुआ है। इसके बाद भिलाई पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश दी ओट तपन सरकार, विद्युत चौधरी, प्रभाष सिंह, सतीश चंद्राकर अन्नू दुबे के साथ फॉर्म हाउस के मालिक को गिफ्तार किया है। सभी आरोपियों को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची है। बता दे कि, तपन सरकार पर पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp