अंबिकापुर/मनेंद्रगढ़ : CG Road Accident News : छत्तीसगढ़ के दो शहरों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों के बाद मृतकों के घर में शोक की लहर दौड़ गई है। पहली घटना अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां कोटछाल-कांपु मार्ग पर दो तेज रफ़्तार बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक मासूम उसके पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में मासूम की मां की गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG Road Accident News : वहीं दूसरी घटना मनेंद्रगढ़ जिले में हुई। यहां स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया इलाके में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मर्तिकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।