Road Accident in Mahasamund | Photo Credit: IBC24
महासमुंद: Road Accident in Mahasamund होली से पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
Road Accident in Mahasamund मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा खल्लारी थाना क्षेत्र के NH-353 पर हुआ। ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।