रायपुर: 584 new corona patients found in Cg प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां आए दिन अलग अलग जिलों से रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बताया है। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 584 नए मामले सामने आए है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए हैं।
Read More: शादी की पहली रात को सुहागरात क्यों कहा जाता है ? इस रात भूलकर भी न करें यह गलतियां
584 new corona patients found in Cg वहीं इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि ये मौतें राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई हैं। आज मिले 584 नए मरीजों के बाद प्रदेश में संक्रमण 9.50 पर पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2986 हो गई है।
आज 584 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Qs9w6XhHZk
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 20, 2023