रायपुर: 50 lakh loot in Raipur छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। रोजाना लूट, हत्या और चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच माना थाना क्षेत्र से एक और लूट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More: रहाणे को लगा तगड़ा झटका, आईपीएल के बाद इस सीरीज से हुए बाहर, धवन बन सकते है कप्तान
50 lakh loot in Raipur मिली जानकारी के अनुसार एक व्यापारी 50 लाख रुपए नगद लेकर जा रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने देवपुरी पेट्रोल पंप के पास व्यापारी का रास्ता रोक लिया और पैसे छिनने की कोशिश की। वहीं, इस दौरान आरोपियों ने व्यापारी पर हमला कर दिया, जिससे व्यापारी घायल हो गया है। घायल व्यापारी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। बता दें कि कल भी राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की खबर सामने आई थी, जहां आरोपियों ने दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था।