राजिम। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे का खेल बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इसे संचालित करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। इस बीच, गरियाबंद जिले के राजिम ब्लॉक में ऑनलाइन सट्टे पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
सटोरियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाईल और 2 लैपटॉप भी जब्त किया है। वहीं, करोड़ों रुपये के लेनदेन का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन ऑनलाइन सट्टा का मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें