छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 45 किलो का आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाया गया 45 किलो का आईईडी बरामद

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 12:34 PM IST

बीजापुर, 28 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक शक्तिशाली परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 45 किलोग्राम वजन का यह विस्फोटक उपकरण इतना शक्तिशाली था कि यह एक मिनी ट्रक को उड़ा सकता था तथा 15 फुट गहरा गड्ढा भी कर सकता था।

एक अधिकारी ने बताया कि चेरपाल-पालनार सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी का पता सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 222वीं बटालियन की एक टीम ने लगाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आईईडी में ‘कमांड स्विच मैकेनिज्म’ था, जो नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक आम तकनीक है। इसे इलाके में सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।’

उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय कर दिया है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा