40 Majdoor Bandhak jammu
जांजगीर, छत्तीसगढ़। जैजैपुर और सक्ती क्षेत्र के 40 बंधक मजदूरों को जिला प्रशासन ने तत्काल मुक्त करा लिया है। ये मजदूर जम्मू-कश्मीर के अनन्तनाग जिले के ईंट भट्ठे में बंधक थे।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, 3 हजार से ज्यादा पदों में भर्ती, 40 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
40 Majdoor Bandhak jammu : भट्ठा मालिक और मुंशी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। अब इन मजदूरों को जांजगीर लाने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए निर्देश दिए हैं।
पढ़ें- UAE के लिए 5 भारतीय शहरों से उड़ानें आज से.. एयरलाइन का शेड्यूल जारी
मजदूरों ने वीडियो जारी कर जिला प्रशासन से 7 अगस्त को गुहार लगाई, जिसके बाद कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने तत्काल मजदूरों को छुड़ाने के लिए अनन्तनाग उपायुक्त से सम्पर्क किया, फिर बंधक 40 मजदूरों को मुक्त कराया गया।
पढ़ें- पति करता था बहन से ऐसी हरकत.. जीजा को घर पर बंद कर भाइयों ने कर दी बेदम पिटाई
जिला प्रशासन ने गुहार के कुछ ही घण्टे बाद ही मजदूरों को ईंट भट्ठा मालिक और मुंशी से मुक्त करा लिया।