Road Accident In Baikunthpur। Image Credit: IBC24 File Image
बैकुंठपुर: Road Accident In Baikunthpur: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Road Accident In Baikunthpur: मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर जिले के सोनहत थाना क्षेत्र में दो तेज बाइक आपस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में 4 युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चारों शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
बैकुंठपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
https://t.co/Y6D8MapTVU— IBC24 News (@IBC24News) March 16, 2025