Reported By: Mohandas Manikpuri
,Balod Crime News/ Image Credit: IBC24
बालोद: Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद नगर में तहसीलदार को चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी दुर्ग जिले के निवासी है। बताया गया कि, इसमें से दो आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पहले भी लूट के प्रकरण में जेल जा चुके है। पुलिस ने इनके पास नगदी रकम 5500 रुपए, एक नग चाकू और घटना में प्रयुक्त एक ऑटो को जप्त किया है।
Balod Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 मार्च की शाम बालोद नगर में जय स्तंभ चौक से मधु चौक स्टेट बैंक के आरोपियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया। तहसीलदार आशुतोष शर्मा शाम को टहलने निकले थे। इसी दौरान एक ऑटो में सवार अज्ञात 4 लोगों ने रास्ता पूछने के बहाने से उन्हें ऑटो में बैठाया और चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर उन्हें ऑटो से उतार दिए। अज्ञात लोग उसके पर्स में रखे नगदी रकम और आइडेंटी कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड लूट कर ऑटो से फरार हो गए। तहसीलदार द्वारा थाने में शिकायत के बाद कोतवाली बालोद थाना पुलिस अलर्ट हो गई। आरोपियों के पतासाजी के लिए सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।