फिर खून से लाल हुई छत्तीसगढ़ की ये सड़क, बस और दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

Road Accident in Janjgir Champa: फिर खून से लाल हुई छत्तीसगढ़ की ये सड़क, बस और दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 03:50 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 03:50 PM IST

जांजगीर: Road Accident in Janjgir Champa जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बस का और 2 बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

Read More: Himachal Bypolls: ‘मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें..’ जानें सीएम सुक्खू ने क्यों कही ये बात?

Road Accident in Janjgir Champa जानकारी के अनुसार, घटना शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर मेंहदी गांव पर हुआ है। दरअसल, यहां एक बस पामगढ़ से शिवरीनाराण की ओर जा रही थी। इसी दौरान मेंहदी गांव के बाद उनकी भिंड़त 2 बाइक से हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक सवार पति पत्नी और 1 अन्य युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: International Yoga Day 2024 : अपने स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल, रोजाना करें इन 5 योगासन का अभ्यास, रहेंगे रोग मुक्त  

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर घटना से आक्रोश स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया और बस में भी तोड़फोड़ की है। फिलहाल पुलिस सभी को शांत कराकर मामले की जांच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp