Reported By: Rajesh Raj
,रायपुर : 3 Officers Suspended : छत्तीसगढ़ में इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कार्य में लापरवाही बरतने वाले नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है। विभाग ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद से अधिकारीयों में हड़कंप मच गया है।
3 Officers Suspended : मिली जानकारी के अनुसार, कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजनांदगांव के उप अभियंता दीपक अग्रवाल, नगर पंचायत कोतबा की उप अभियंता भूमिका शास्त्री और कोतबा सीएमओ बसंत बुनकर को सस्पेंड कर दिया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।