3 naxalites with 16 lakh reward arrested : कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा क्षेत्र के केसोकोड़ी के जंगलों में सर्चिंग पर निकली डीआरजी और बीएसएफ की पार्टी की रेकी कर रहे दो हार्डकोर नक्सलियों समेत 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में दो नक्सली मिलेट्री कंपनी नंबर 5 के है, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के दौरान नक्सली डिप्टी कमांडर पीलू आँचला ने बीएसएफ़ के अधिकारी पर चाकू से वार कर दिया, जिससे अधिकारी के हाथ में चोट भी आई है।
19 मई को नक्सलियों की बड़ी टीम के इलाके में होने की सूचना पर डीआरजी और बीएसएफ की टीम को सर्चिंग पर रवाना किया गया था। इस दौरान केसोकोड़ी के जंगल में तीन संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी पर नजर रख रहे थे, जिन्हें देखते ही जवानो ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो तीनो भागने लगे जिसके बाद जवानो ने घेराबंदी कर तीनो को धर दबोचा। पकड़ में आते ही खुद को छुड़ाने के लिए नक्सली डिप्टी कमांडर पीलू आँचला ने अपने पास रखे चाकू से असिस्टेंड कमांडेंड के हाथ मे चाकू से वार कर दिया जिससे उन्हें चोट आई है।
नक्सली पीलू आँचला उर्फ सालिक और रमेश पुनेम उर्फ बुधरु पर 8-8 लाख का इनाम घोषित है, वहीं नक्सलियों की सप्लाई टीम का सदस्य पुनाऊ राम मंडावी भी गिरफ्त में है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में रमेश पुनेम बीजापुर का रहने वाला है जो कि नक्सलियों के सीसी मेंबर कोसा का गनमैन भी रह चुका है, वहीं पीलू आँचला आईईडी एक्सपर्ट है।
3 naxalites with 16 lakh reward arrested : हाल ही के दिनों में कोयलीबेड़ा क्षेत्र के जंगल मे हुए आईईडी ब्लास्ट दो जवान घायल हुए थे, जिसमे पीलू आँचला का ही हाथ था। इसके अलावा भी कई ब्लास्ट को अंजाम दे चुका है। पीलू आँचला और रमेश एसएलआर हथियार अपने साथ रखते थे, लेकिन रेकी करने के दौरान ये अपना हथियार साथ नहीं लाये थे। इसलिए पुलिस को हथियार बरामद नहीं हुए है।
गिरफ्त में आये नक्सली फोर्स की मूवमेंट अपने लीडर को वाकी टाकी से दे रहे थे ताकि फोर्स की पल पल की अपडेट नक्सली लीडरो को रहे और फोर्स पर हमला किया जा सके। लेकिन जवानो की सतकर्ता से नक्सलियों का ये प्लान फेल हो गया है, और तीनों नक्सली पुलिस की गिरफ्त में है, नक्सलियों के पास से 8 किलो की आईईडी ,वाकी टाकी, 2 हजार के तीन नोट समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।