नानी के साथ नहाने गए 3 मासूम नदी में डूबे, तीनों सगे भाई की मौत से परिवार में छाया मातम

  •  
  • Publish Date - May 9, 2022 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Three children died: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मुरैना के चंबल नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकला गया। ये तीनों सगे भाई थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना निवासी तीनों बच्चें अपनी नानी के साथ चंबल नदी में नहाने गए थे। इस दौरान तीनों बच्चें नदी में बह गए। पानी का बहाव तेज होने की वजह से तीनों बच्चें बहते हुए राजस्थान सीमा के धौलपुर तक पहुंच गए।

Read More: रूस के खिलाफ जी-7 देशों का बड़ा फैसला, रुसी तेल के आयात पर लगाया जा सकता है प्रतिबंध

जहां स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तीनों बच्चों का रेस्क्यू किया गया। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए धौलपुर पीएम हाउस भेजा गया है। यह पूरा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके का है। फ़िलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Read More: ‘अगर मैं रहस्यमय परिस्थिति में मर गया तो…’, एलन मस्क के इस ट्वीट ने मचाया तहलका, जानिए क्या है इसकी वजह…