NICU Ambedkar hospital news
रायपुर: राजधानी समेत आसपास के जिलों से जिला अस्पताल के NICU यानी न्यू बॉर्न इंटेंसिव केयर यूनिट पहुंचने वाले बच्चों की मौत को लेकर चिंताजनक आकंड़े सामने आए हैं। जिला अस्पताल में संचालित अंबेडकर अस्पताल के NICU में इलाज के लिए पहुंचने वाले हर 100 बच्चों में कम से कम 26 की मौत हो रही है। पिछले तीन महीने की बात करें तो यहां अप्रैल में भर्ती 116 में से 29 बच्चों की मौत हुई।
Read More: सील हुआ D Mart, Covid-19 Guidelines का उल्लंघन होने पर…
NICU Ambedkar hospital news : वहीं मई माह में 147 में से 44 और जून में 161 में से 39 बच्चों की मौत हो गई। तीन महीने में अस्पताल में भर्ती बच्चों में औसत 26 प्रतिशत से ज्यादा की मौत हुई है।
NICU के प्रभारी डॉक्टर ओंकार खंडवाल बताते हैं कि बच्चे पहले ही गंभीर स्थिति में दूसरे जिले से रायपुर रेफर होकर आते हैं. जिसके कारण कई बार उन्हें बचाना मुश्कित हो जाता है। वहीं कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता का कहना है की ये आंकड़ा चिंताजनक है। जरूरी है कि दूसरे मेडिकल कॉलेज को भी जल्द अपग्रेड किया जाए और गर्भवती महिलाओं की पूरी देखरेख हो।