IG P. Sundarraj On Bijapur Naxal Encounte/ Image Credit: ANI X Handle
बीजापुर: IG P. Sundarraj On Bijapur Naxal Encounter छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे। मारे जाने वालों में 14 नक्सली शामिल है। जवानों ने मुठभेड़ के बाद मौके से कई ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।
IG P. Sundarraj On Bijapur Naxal Encounter: बस्तर के IG सुंदरराज पी. ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि, मुठभेड़ में मारे गए 26 में से 18 नक्सलियों की शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि 8 की शिनाख्त अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों में 9 PPCM (प्लाटून कमांडर), 1 DVCM (डिविजनल कमांडर) और 8 एसीएम (एरिया कमांडर) शामिल हैं। इन सभी पर कुल मिलाकर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था, वहीं एसीएम पर 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।
IG P. Sundarraj On Bijapur Naxal Encounter: यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों द्वारा बीजापुर जिले के घने जंगलों में की गई एक बड़ी ऑपरेशन का हिस्सा थी, जो नक्सली गतिविधियों को खत्म करने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से की गई थी। सुरक्षाबलों की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो नक्सलियों के खिलाफ एक निर्णायक कदम साबित हो सकती है।सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है, और इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।