Naxalites Surrender Chhattisgarh, image source: ibc24
बीजापुर: Naxalites Surrender Chhattisgarh नक्सल उन्मूलन में जुटे छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 22 नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें 11 लाख रुपये के इनामी 6 माओवादी भी शामिल हैं।
Naxalites Surrender Chhattisgarh बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा नए कैंप स्थापित करने के बाद, इलाके में माओवादी विरोधी गतिविधियां तेज हो गई। सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण अब माओवादियों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इसके परिणामस्वरूप, कई नक्सली अब मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब विकास के लाभ दिखने लगे हैं।
यह आत्मसमर्पण पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी जीत है, जो लंबे समय से माओवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस कदम को नक्सलवाद के खिलाफ क्षेत्रीय बदलाव और विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
रायपुर में कोर्ट के बाहर युवक का अपहरण#Raipur #CGNews #Chhattisgarh #Kidnap @RaipurPoliceCG @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/um5bK7kthL
— IBC24 News (@IBC24News) March 23, 2025