रायपुर: CG Lok Sabha Chunav Result 2024 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरे 220 में से 198 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। राज्य में लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हुआ और अन्य उम्मीदवारों को यहां के मतदाताओं ने खारिज कर दिया। राज्य में इस चुनाव में 11 सीट पर 220 उम्मीदवार मैदान में थे।
CG Lok Sabha Chunav Result 2024 राज्य में कुल उम्मीदवारों में से भाजपा और कांग्रेस के 11-11 उम्मीदवारों को अच्छी संख्या में वोट मिले और उन्होंने अपनी जमानत बचा ली लेकिन शेष 198 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में विफल रहे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के उम्मीदवार श्याम सिंह मरकाम (कोरबा सीट) और एलएस उदय सिंह (सरगुजा सीट) ने अपनी-अपनी सीट पर तीसरा स्थान हासिल किया लेकिन अपनी जमानत नहीं बचा पाए। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार इनोसेंट कुजूर (रायगढ़ सीट), अश्विनी रजक (बिलासपुर), दिलीप रामटेके (दुर्ग), ममता रानी साहू (रायपुर), डॉ रोहित डहरिया (जांजगीर-चांपा) और तिलकराम मरकाम (कांकेर) अपनी-अपनी सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई।
Read More : एक साल तक अवकाश पर रहेंगे योगी सरकार के ये मंत्री, चुनाव हारने के बाद किया ऐलान
रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायपुर, और कांकेर में भाजपा को जीत मिली है। इन सीटों पर क्रमश: राधेश्याम राठिया, तोखन साहू, विजय बघेल, कमलेश जांगड़े, बृजमोहन अग्रवाल और भोजराज नाग ने जीत हासिल की है। इसी तरह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के फूलसिंह कचलाम बस्तर सीट पर नोटा (इनमें से कोई नहीं) के बाद चौथे स्थान पर रहे लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। इस सीट पर कचलाम को 35,887 मत प्राप्त हुए जबकि 36,758 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया।
CG Crime News: पहले साथ बैठकर पति पत्नी ने जमकर…
3 hours ago