19 trains canceled before August 15

Raipur News: 15 अगस्त से पहले 19 ट्रेने हुई रद्द, रेल्वे ने दी जानकारी, छुट्टियों में जाने से पहले दीजिए ध्यान

Raipur News: 15 अगस्त से पहले 19 ट्रेने हुई रद्द, रेल्वे ने दी जानकारी, छुट्टियों में जाने से पहले दीजिए ध्यान 19 trains canceled before August 15

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2023 / 07:33 AM IST
,
Published Date: August 9, 2023 7:33 am IST

रायपुर: Train Canceled 15 अगस्त के मौके पर घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो ट्रेन हो सकती है रद्द। रेल्वे द्वारा विभिन्न कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है। 15 अगस्त के दिन घूमने जाने वाले लोगों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है क्योंकि 15 अगस्त आने वाला है और इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं।

Janjgir: चाकू की नोंक पर लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, न्य़ायिक हिरासत में भेजा

लेकिन रेलवे ने 10 से 22 अगस्त तक करीब 19 ट्रेनें रद्द की है जिसमें से सिर्फ 2 ट्रेनें देर से चलेंगी। बता दें कि बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है।

Train Canceled इस कार्य के दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को नई लाइन चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। रेल्वे का कार्य होते तक इस बीच 10 से 22 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल्वे के अनुसार केवल 2 ट्रेनें चलेंगी वो भी देरी से।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें