18 BJP Leaders Resigned In Sukma: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 18 कद्दावर नेताओं ने दिया इस्तीफा, नगरीय निकाय चुनाव से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका

18 BJP Leaders Resigned In Sukma: प्रत्याशियों के विरोध के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 18 कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 06:19 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 06:19 PM IST

सुकमा : 18 BJP Leaders Resigned In Sukma: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 11 फरवरी को एक चरण में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 15 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी। इन्ही सब के बीच भाजपा ने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से भाजपा में अंतरकलह की ख़बरें सामने आ रही है। प्रत्याशियों के विरोध के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 18 कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Bijapur BJP candidate: बीजापुर में बीजेपी प्रत्याशी का विरोध, कांग्रेस ने कसा तंज ‘भाजपा में विद्रोह और सिरफुटव्वल शुरू’ 

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

18 BJP Leaders Resigned In Sukma: मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के राजा मनोज देव, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 18 कद्दावर नेताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण में पक्षपात और कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े लोगों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर इसतीफा दिया है। चुनाव के समय दिग्गज नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने से क्षेत्र में पार्टी को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।