सुकमा : 18 BJP Leaders Resigned In Sukma: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। प्रदेश में 11 फरवरी को एक चरण में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 15 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी। इन्ही सब के बीच भाजपा ने प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद से भाजपा में अंतरकलह की ख़बरें सामने आ रही है। प्रत्याशियों के विरोध के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 18 कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
18 BJP Leaders Resigned In Sukma: मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के राजा मनोज देव, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 18 कद्दावर नेताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण में पक्षपात और कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े लोगों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र लिखकर इसतीफा दिया है। चुनाव के समय दिग्गज नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने से क्षेत्र में पार्टी को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।