रायपुर- राज्य पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही 2019 बैच के नव नियुक्त 33 डीएसपी को नई पदस्थापना दी गई है। अधिकांश DSP को नक्सल इलाकों में तैनात किया गया है, गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान ‘सुरक्षा में चूक’ अच्छी बात नहीं : आरएसएस
रूपेश कुमार डाण्डे- DSP, कोरिया
अरूण जोशी- DSP, बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण शाखा, सूरजपुर
श्याम सुंदर शर्मा- DSP, PHQ, नवा रायपुर
नरेन्द्र कुमार बेंताल- DSP, (अजाक) बिलासपुर
सारिका वैघ- DSP, मुंगेली
अनुज कुमार- DSP, मैनपुर, गरियाबंद
पंकज कुमार पटेल- SDOP, पंडरिया, कबीरधाम
मयंक तिवारी- SDOP, पत्थलगांव, जशपुर
अमृत कुजूर- DSP(यातायात) बलौदाबाजार
केसरीनंदन नायक- DSP, ऑपरेशन, DRG राजनांदगांव
विभुदीप बेनेड्रिक नंद- DSP, बेमेतरा
लोकेश देवांगन- DSP, विशेष आसूचना शाखा PHQ, नवा रायपुर
पनिक राम कुजूर- DSP, कार्यालय IG, दुर्ग
श्याम लाल मधुकर- DSP, कोरिया
बीनूराम मंडावी- DSP, बालोद
राजेश कुमार बागड़े- DSP, बालोद
मणीशंकर चंद्रा- DSP, यातायात, धमतरी
गोराचंद पति- DSP, धमतरी