Tilda Cow Death: सड़क पर बिछी गोवंशों की लाशें.. अज्ञात वाहन ने दर्जनों गायों को कुचला, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Tilda Cow Death: सड़क पर बिछी गोवंशों की लाशें.. अज्ञात वाहन ने दर्जनों गायों को कुचला, अक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 01:38 PM IST

Tilda Cow Death: तिल्दा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा में बड़ी संख्या में गौवंशों की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तिल्दा ब्लॉक के किरना में सड़क हादसे में गौवंशों की मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात वाहन ने दर्जनों गौवंशों को रौंदा।

Read More : OP Choudhary on PM Awas Yojana: पीएम आवास में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, वित्त मंत्री ने कलेक्टर और CEO को दिए ये निर्देश 

यह पूरा मामला तिल्दा थाना इलाके का है, जहां 18 गौवंशों की मौत हो गई। मामले के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। इधर, बिलासपुर में हाईवा की चपेट में आने से एक बछड़े की मौत हो गई।

Read More : CG Anganwadi Vacancy 2024 : आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ताओं पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना तोरवा क्षेत्र के अरपा पुल की बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। बता दें कि इन दिनों देश में गोवंशों की तस्करी और सड़क हादसे में मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इन मुद्दों पर राजनीति भी गरमाने लगी है। बावजूद इन सब पर रोक नहीं लग रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या पुलिस 18 गोवंशों के हत्यारे को पकडने में सफल हो पाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp