छत्तीसगढ़: रेडी टू ईट खाने से 17 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने की जांच और कार्रवाई की मांग

17 children deteriorated after eating ready-to-eat: बगीचा विकासखण्ड के ढोढ़रअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा के लगभग 17 पहाड़ी कोरवा बच्चों की रेडी टू ईट खाने से तबियत बिगड़ा हुआ है, सभी बच्चे उलटी दस्त करने लगे है, और सभी बेहोशी की हालत में है।

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 06:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

17 children deteriorated after eating ready-to-eat: जशपुर। जशपुर जिला कुछ दिनों से राज्य में छाया हुआ है, अपने अच्छे कार्य के लिये नहीं बल्कि नकारात्मक कार्य के लिए। ऐसा कहना है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का। उन्होंने कहा कि बगीचा विकासखण्ड के ढोढ़रअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा के लगभग 17 पहाड़ी कोरवा बच्चों की रेडी टू ईट खाने से तबियत बिगड़ा हुआ है, सभी बच्चे उलटी दस्त करने लगे है, और सभी बेहोशी की हालत में है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: छत्तीसगढ़: बिलासपुर की छात्रा की राजस्थान कोटा में हत्या का मामला, आरोपी युवक गुजरात से गिरफ्तार

प्रबल जूदेव ने बताया कि बगीचा क्षेत्र के हमारे लोगो ने बताया कि वाकई में रेडी टू ईट खाने से ही घटना हुई है, जो बहुत दुःखद है, तत्काल इस संबंध में जिला प्रशासन उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करे। यदि कोई शासकीय अधिकारी कर्मचारी इस मामले में संलिप्त है तो उन्हेे भी निलंबित किया जाए।

read more: शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, यहां 4163 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल

उन्होंने मांग की है कि पहाड़ी कोरवा बच्चों के बेहतर इलाज के लिए बगीचा से बाहर भेजा जाये, इसका समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन करें, ताकि बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। जूदेव ने कहा कि मैं निजी रूप से प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि सम्पूर्ण जिले में मिलने वाले रेडी टू ईट सामग्री के गुणवत्त्ता की जांच करने के बाद ही बच्चों को खाने हेतु दिया जाए अन्यथा ऐसी घटना बार बार होगी।

read more: पैंगबर पर टिप्पणी विवाद: यहां हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़ी बजरंगबली की प्रतिमा

उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि अब जशपुर जिले में कोई बाहरी एजेंसी रेडी टू ईट की सप्लाई कर रही है, तत्काल उसका टेंडर निरस्त कर हमारी माताएं बहनें के स्व सहायता समूह को एजेंसी बनाया जाये अन्यथा इसके लिए मैं बार बार प्रशासन को पत्र लिखकर चेताते रहूंगा ।