राजिमः पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में जुए-सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा है। लगातार जुए सट्टे के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर रायपुर साइबल सेल पुलिस ने गोबरा नवापारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 35 हजार रुपए भी बरामद किया है।
Read more : Benelli ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक, Royal Enfield Himalayan को देगी टक्कर
मिली जानकारी के ये सभी जुआरी गोबरा नवापारा के मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना रायपुर साइबर सेल पुलिस को को मिली। जिसके बाद साइबर सेल ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 35 हजार रुपए भी बरामद किया है।