110 new ration shops will open in Chhattisgarh Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही 110 राशन दुकानें खुलने वाली है। नई राशन दुकानों के संचालकों से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। खाद्य विभाग ने अनुबंध प्रक्रिया पूरी की। पुरानी दुकान से नई दुकानों में कार्ड शिफ्ंिटग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्येक दुकान में न्यूनतम 500 कार्ड धारी राशन ले सकेंगे।
110 new ration shops will open in Chhattisgarh Raipur : बता दूं कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सरकार ने सभी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बजट में भी राशन दुकानों का जिक्र किया गया था ऐसे में रायपुर में नई राशन दुकानें प्रदेश सरकार के लिए शुभ अवसर हो सकती है।
read more : फिर बंद होंगे सभी स्कूल? एक ही दिन में 37 छात्राएं हुईं कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
नई राशन दुकानों से राजधानी की जनता का काफी सुविधा मिलेगी। राशन की किल्लत से जूझ रही गरीब जनता की परेशानियों पर विराम लगेगा। इतना ही नहीं पुरानी राशन दुकानों पर भीड़ लगने से गरीब जनता को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता था लेकिन नई दुकानों के संचालन से परेशानियों के मुक्ति मिलेगी।