Reported By: Tehseen Zaidi
,रायपुर : Raipur Crime News : राजधानी पुलिस ने मुंगेली के गैती गैंग के 11 शातिर चोरो समेत उनसे चोरी का सामान खरीदने वाले 3 ज्वेलर्स भी को गिरफ्तार किया है। गैती गैंग ने राजधानी के आउटर इलाके की कॉलोनियो में 25 बड़ी चोरी की वारदातो को अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग से करीब सवा करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत गैंती जब्त किये है।
Raipur Crime News : इस मामले का खुलासा करते हुए आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने बताया कि गैंग के ज्यादातर आरोपी मुंगेली जिले का रहने वाले है इस गैंग का तरीका ऐ वारदात सबसे अलग था। ये गैंग शहर के आउटर इलाके की कॉलोनियो में बिना रेकी किये सुने मकानो पर धावा बोलकर अपना निशाना बनाता था और सीसीटीवी कैमरो से बचते हुए सभी वारदातों को अंजाम दिया है। इस गैंग का सरगना सृजन शर्मा उर्फ स्वराज इससे पहले चोरी के ही मामले में बिलासपुर जेल में बंद हुआ है और छूटने के बाद ये गैंग तैयार किया और ट्रैनिंग देकर मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा समेत मंदिर हसौद इलाको की कॉलोनियो में 7 से 8 महीनो में करीब 25 चोरियो की वारदातो को अंजाम देकर फरार हो जाता था। इस शातिर गैती गैंग ने रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग और अंबिकापुर जिलो में बी बडी चोरियो की वारदातो को करना बताया है।
Raipur Crime News : खुलासा करते हुए आईजी रायपुर रेंज ने बताया कि इन शातिर गैंग में 3 शातिर चोर और उनका चोरी का सामान बाजार में खपाने वाले 5 गैंग के मददगारो को भी गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान खरीदने वाले 3 ज्वेलर्स जय किशन सोनी मुंगेली, राजेश कुमार सोनी तख्तपुर बिलासपुर और भूषण कुमार देवांगन उरला रायपुर को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने बताया कि शातिर चोरो ने करीब 200 ग्राम से ज्यादा के जेवरात निजी फायनेसियल एजेंसियो के पास गिरवी रखवाकर पैसे लिये है जिसकी जांच जारी है और जांच में महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने पर उन एजेंसियो के ऊपर कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारो को गिरफ्तार किया जायेगा। गिरफ्तार गैंग के 2 सदस्य रायपुर में सिक्यूरिटी एजेंसी में गार्ड का काम कर चुके है साथ ही ये गैंग टिकरापारा इलाके में कुछ दिन किराये का मकान लेकर चोरी की वारदातो को अंजाम देता रहा है। इन खुलासे के बाद पुलिस आने वाले दिनो में निजी कंपनियों में बिना वेरीफिकेशन के काम करने वाले कर्मचारियो और किराएदारो की जानकारी नही देने वालो के खिलाफ एक अभियान छेड़कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने गैंग के सरगना सृजन शर्मा उर्फ स्वराज, उमेश उपाध्याय और शफीक मोहम्मद समेत तीनो शातिर चोरो को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी जिसमें कई और बड़ी चोरियो का खुलासा होने की उम्मीद है।
CM Sai Today Tour: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों को…
2 hours ago