Gujarat vidhansaba on Chattisgarhi tradition
रायपुर: ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत गुजरात विधानसभा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ दौरे पर है। आज प्रतिनिधिमंडल अभनपुर के महाप्रभु वल्लभाचार्य की जन्मस्थली चंपारण पहुंचा और महाप्रभु की आरती में शामिल हुए।
आप को बता दें कि प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अतिथि का दर्जा भी दिया है। इसके पहले प्रतिनिधिमंडल ने राजिम में श्रीराजीवलोचन और श्री कुलेश्वरनाथ महादेव के भी दर्शन किए। IBC24 से चर्चा में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वल्लभाचार्य जी के चलते गुजरात और छत्तीसगढ़ आपस में धार्मिक रूप से जुड़े हुए हैं, उन्होंने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति की तारीफ भी की।