छत्तीसगढ़ में आज 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 संक्रमितों की मौत, जानिए किस जिले से मिले कितने नए मरीज

छत्तीसगढ़ में आज 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 संक्रमितों की मौत! 1008 New Corona Positive Patients Reported in Chhattisgarh today

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 10:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर: 1008 New Corona Positive Patients छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज भी प्रदेश में कुल 1008 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 1699 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 7 संक्रमितों की मौत हो गई।

Read More: गुंडाधूर की याद…आदिवासियों की हुंकार! इस आयोजन के जरिए आदिवासी सेंटीमेंट को एक मंच पर लाने की कोशिश की गई?

1008 New Corona Positive Patients ,जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 1008 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 9897 पर आ गया है। वहीं, प्रदेश में अब पॉजिटिविटी दी 2.69 प्रतिशत हो गई है।

Read More: मिशन 2023 ‘अभियान में अव्वल कौन? आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों को धार देने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 113
दुर्ग – 115
राजनांदगांव – 76
बालोद – 17
बेमेतरा – 32
कबीरधाम – 57
धमतरी – 52
बलौदाबाजार – 17
महासमुंद – 15
गरियाबंद – 11
बिलासपुर – 106
रायगढ़ – 28
कोरबा – 48
जांजगीर – 47
मुंगेली – 17
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 15
सरगुजा – 38
कोरिया – 14
सूरजपुर – 44
बलरामपुर – 13
जशपुर – 31
बस्तर – 20
कोंडागांव – 12
दंतेवाड़ा – 08
सुकमा – 01
कांकेर – 47
नारायणपुर – 08
बीजापुर – 06