रायपुर: Bhupesh Baghel Play Gilli Danda मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का भी वितरण किया।
Bhupesh Baghel Play Gilli Danda गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का ये दूसरा वर्ष है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए पहली बार रस्सी कूद और कुश्ती जैसे खेल भी शामिल किए गए हैं। इस बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में संपन्न होगी।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीन अलग-अलग आयु वर्ग में 30 लाख से ज्यादा महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
Read More: सुबह-सुबह शराब पीने वाले नहीं होते शराबी, मंत्री के बयान के बाद मचा बवाल
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढिया ओलंपिक का एक टीजर भी जारी किया है। जारी टीजर में घरेलू महिला से लेकर युवा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा सहित अन्य खेल खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आखिरी में सीएम भूपेश बघेल डंडा थामते हैं और गिल्ली को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस मजेदार टीजर का बढ़िया रिस्पॉंस मिल रहा है।
शुरू हो चुका है छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का महाकुंभ
खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़#HappyHareliTihar #CGOlympics2023 pic.twitter.com/ewszlBYPwp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 17, 2023