रायपुर: भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी आज रायपुर शहर (साउथ) के लिए अपने उमीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने पेनल में शामिल दो नाम प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के बीच युवा नेता आकाश शर्मा को तरजीह दी और उनके नाम पर मुहर लगाई। (Who will win the Raipur (South) Assembly by-election?) इस तरह अब जहाँ भाजपा से दिग्गज और अनुभवी नेता सुनील सोनी मैदान में होंगे तो वही कांग्रेस की ओर से युवा नेता के रूप में आकाश शर्मा ताल ठोकेंगे।
अपनी उम्मीदवारी के सामने आकाश शर्मा को खड़ा किये जाने के सवाल पर सुनील सोनी ने IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने कहा कि, मैं आधार पर चुनाव लड़ रहा हूं। व्यक्ति गौण हो जाता है, पार्टी का काम सामने होता है। डबल इंजन का लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का पांव पड़ कर ही अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है। इसमें एक फ़ीसदी भी संदेह नहीं कि ब्राह्मण समाज बीजेपी को ही वोट देगा। अतीत गवाह है, मैं इस शहर को संवारा है।
इसी तरह आकाश शर्मा ने कहा कि रायपुर समेत समूचे छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था उनके लिए बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। कांग्रेस इस बार पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और इस बार दक्षिण की सीट फतह करेगी।
बहरहाल इन सबके बीच पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने स्थानीय-बाहरी के मुद्दे को हवा देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा हैं। उन्होंने आकाश शर्मा को बाहरी प्रत्याशी करार दिया है। (Who will win the Raipur (South) Assembly by-election?) अजय चंद्राकर ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किया कि, ‘कांग्रेस के पास रायपुर (राजधानी) में नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं का बेहद अभाव – रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में बालोद जिला – गुण्डरदेही/अर्जुंदा के निवासी को बनाया प्रत्याशी।’
कांग्रेस के पास रायपुर (राजधानी) में नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं का बेहद अभाव – रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में बालोद जिला – गुण्डरदेही/अर्जुंदा के निवासी को बनाया प्रत्याशी।@BJP4CGState @INCChhattisgarh @NitinNabin @ajayjamwalbjp @shivprakashbjp @PawanSaiBJP @blsanthosh
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) October 22, 2024
कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाये गए आकाश शर्मा इस उप चुनाव के साथ ही अपने चुनावी करियर का पदार्पण करेंगे। हालांकि कांग्रेस संगठन में उन्हें लम्बे वक़्त तक काम करने का अनुभव है। वे 2014 से 2020 तक एन.एस.यू.आई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे, और 2018 में वे एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय सचिव भी बने थे। बात उनकी शिक्षा की करे तो वह वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर है। उनका जन्म 29 अक्टूबर 1989 को रायपुर में ही हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से अर्जुन्दा से है। उनके पिता अरुण शर्मा सरकारी सेवा में है जबकि माता करुणामयी शर्मा गृहणी है। 6 वर्ष पूर्व आकाश शर्मा का विवाह अपूर्वा तिवारी से हुआ था। (Who will win the Raipur (South) Assembly by-election?) आकाश शर्मा कांग्रेस के सक्रिय सदस्य है और रायपुर दक्षिण सीट के हाली होने के बाद से ही वह प्रचार-प्रसार में जुटे गए थे। 2023 के उपचुनाव में भी उन्होंने इस सीट से उम्मीदवारी की थी लेकिन कांग्रेस ने महंत रामसुंदर दास पर अपना विश्वास जताया। कांग्रेस को इस सीट पर ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उप चुनाव में पार्टी क्या कमाल कर पाती है।