Raipur South Assembly By Election 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा में आज यानि 13 नंवबर को उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। लेकिन, पुरानी बस्ती इलाके में सुबह-सुबह वोटर्स का उत्साह नहीं दिख रहा है। बता दें कि, अधिकांश मतदान केंद्र खाली नजर आ रहे हैं। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें भी नजर नहीं आ रही है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा 8 बजे सुंदर नगर 178 मतदान केंद्र में वोट करने जाएंगे।
बता दें कि उपचुनाव में भाजपा ने पूर्व सांसद व महापौर सुनील सोनी और कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतगणना 10 दिन बाद 23 नवंबर को होगी। आज 2.70 लाख मतदाता 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी।
बता दें कि, निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए खास तैयारी की गई है। जिसमें 10 संगवारी बूथ, एक दिव्यांग, पांच युवा प्रबंधित बूथ शामिल हैं। साथ ही वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं।