Raipur South Seat Nomination: सलमान और इरफ़ान खान भी लड़ रहे रायपुर सिटी (दक्षिण) का उप-चुनाव.. 12 मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी दाखिल किया नामांकन

Raipur South Seat Nomination रायपुर दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा। वहीं 23 नवंबर 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 09:57 PM IST

Raipur South Seat Nomination: रायपुर: शहर (दक्षिण) विधानसभा का उप चुनाव रोचक मोड़ पर आ पहुंचा है। आज इस सीट पर नामांकन दाखिले का आखिरी दिन था। इस अंतिम दिन में कई उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Update: कर्मचारियों को 7% तक महंगाई भत्ता!.. साढ़े सात लाख अधिकारी-कर्मचारी और साढ़े चार लाख पेंशनरों से जुड़ी है बड़ी खबर..

Raipur South Seat Nomination: जानकारी के मुताबिक़ रायपुर शहर (दक्षिण) सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी समेत कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये है। इनमें सलमान खान और इरफ़ान खान समेत 12 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से है। गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधासनसभा में कुल पंजिकृत मतदाताओं की संख्या 25 लाख 9 हजार 948 है। इसमें पुरुष निर्वाचक 129093 और महिला निर्वाचक 130804 हैं। एक आंकड़े के अनुसार इनमें मुसलमान मतदाताओं की संख्या लगभग 40 हजार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रूटनी में सही पाया जाता है और कितने अपना नाम वापस लेते है?

Raipur South Seat By-Election 2024 Date

Raed Also: DA Hike News: इन राज्‍यों में सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, अब 53% मिलेगा महंगाई भत्ता

कब है उपचुनाव?

Raipur South Seat Nomination: बात दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा। वहीं 23 नवंबर 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन की तारीख 18 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को है। इस सीट पर भाजपा ने पूर्व महापौर सुनील सोनी तो कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे है। उनके रायपुर सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उप चुनाव कराये जा रहे है। भाजपा को भरोसा है कि मतदाता हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा उम्मीदवार पर अपना विश्वास जाहिर करेंगे और सुनील सोनी को बड़े मार्जिन से विजय दिलाएंगे। वही कांग्रेस का दावा है कि मतदाता बदलाव चाहते है लिहाजा इस बार परिणाम अलग होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो