Raipur South Congress Candidate Name: रायपुर दक्षिण से कांग्रेस उम्मीदवार का नाम तय!.. इन दो नेताओं का नाम पैनल में शामिल!.. भेजा गया आलाकमान को

Raipur South Congress Candidate Name Final रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग है। इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।

  •  
  • Publish Date - October 20, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - October 20, 2024 / 08:20 PM IST

Raipur South Congress Candidate Name Final : रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट (Raipur City (South) Vidhan Sabha Seat) पर प्रस्तावित उपचुनाव की लड़ाई रोचक होने की उम्मीद है। भाजपा ने नाम के ऐलान में बाजी मारते हुए कांग्रेस से पहले ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। रायपुर निगम के पूर्व महापौर और दिग्गज भाजपा नेता सुनील सोनी (Sunil Soni) रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वही दूसरी तरफ कांग्रेस अब भी उम्मीदवार के नाम को लेकर संशय की स्थित में नजर आ रही है।

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाने का आरोप

Raipur South by-Election 2024 Latest Update and News

दरअसल आज रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CGPCC) के चुनाव समिति की अहम बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में पीसीसी के नेताओं ने रायपुर उप चुनाव के लिए भावी उम्मीदवार के नामों पर मंथन किया। गहन चर्चा और परामर्श के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नामों का एक पैनल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) को प्रेषित कर दिया है।

Raipur South Congress Candidate Name Final : सूत्रों की माने तो इस बार भी कांग्रेस यहाँ से किसी ब्राह्मण नेता को प्रत्याशी बना सकती है। दावा यह भी किया जा रहा है कि जिन मानों का पेनल दिल्ली भेजा गया है उनमें प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि आज देर रात या फिर कल सुबह कांग्रेस रायपुर सिटी (साउथ) के लिए उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान कर दे।

Symbolic death sentence: ‘माँ-बेटी के हत्यारों को देना चाहता हूँ फांसी.. नहीं लूंगा जल्लाद बनने की फीस’.. पुलिस परिवार ने किया सूरजपुर के आरोपियों का पुतला दहन, देखें Video

कब है रायपुर में उपचुनाव?

बता दें कि, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग है। इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर तय की है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो