Raipur City South By-Election Total Candidats: रायपुर: आज बुधवार (30 दिसंबर) को रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। इसके साथ ही इस सीट पर कुल प्रत्याशियों की संख्या भी स्पष्ट हो गई है। दक्षिण सीट के लिए कुल 30 उम्मीदवार मैदान में होंगे। बताया गया कि 12 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापिस लिए जबकि 4 का नामांकन अलग-अलग त्रुटियों की वजह से ख़ारिज का दिया गया। इस सीट पर 12 मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया था। इनमें से अब 9 उम्मीदवार मैदान में है।
गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधासनसभा में कुल पंजिकृत मतदाताओं की संख्या 25 लाख 9 हजार 948 है। इसमें पुरुष निर्वाचक 129093 और महिला निर्वाचक 130804 हैं।
CG News: चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने खत्म किया आमरण अनशन, बताई ये वजह
Raipur City South By-Election Total Candidats: बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में उप चुनाव 13 नवंबर 2024 को होगा। वहीं 23 नवंबर 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे। नामांकन की तारीख 18 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को है। इस सीट पर भाजपा ने पूर्व महापौर सुनील सोनी तो कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल लगातार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचते रहे है। उनके रायपुर सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उप चुनाव कराये जा रहे है। भाजपा को भरोसा है कि मतदाता हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा उम्मीदवार पर अपना विश्वास जाहिर करेंगे और सुनील सोनी को बड़े मार्जिन से विजय दिलाएंगे। वही कांग्रेस का दावा है कि मतदाता बदलाव चाहते है लिहाजा इस बार परिणाम अलग होंगे।