Raipur city South By-Election live updates: रायपुर: दक्षिण सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच की लड़ाई रोचक होती जा रही है। दोनों ही दल के बड़े नेता और उम्मीदवार एक दूसरे पर तंज कस रहे, जुबानी हमले कर रहे है। इस बीच भाजपा के सांसद और पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया बातचीत की और सवालों के जवाब दिए।
भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत और दम खम से चुनाव जीतने के लिए लड़ रही है। कांग्रेस के नए नवेले प्रत्याशी को क्षेत्र की एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती है जबकि भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने छात्र जीवन से अपनी राजनीति की शुरुआत की, पार्षद बने, महापौर बने और फिर सांसद बने।
सुनील सोनी ‘विकास पुरुष’
Raipur city South By-Election live updates: उन्होंने सुनील सोनी को रायपुर शहर का विकास पुरुष कहकर संबोधित किया। उन्होंने ये भी कहा कि सुनील सोनी छह बार रायपुर दक्षिण विधानसभा के चुनाव संचालक रहे है। सुनील सोनी ने रायपुर शहर के 35 से अधिक तालाबों का सौंदर्यीकरण किया है। आक्सीजोन का निर्माण करवाया है। रायपुर में अधोसंरचना खड़ा करने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है।
रायपुर के दो-दो विधायक
बृजमोहन ने एक बार फिर से दोहराया कि सुनील सोनी को जीतने पर रायपुर की जनता को दो-दो विधायक मिलेंगे। एक परमानेंट विधायक वे खुद है और दूसरा सुनील सोनी जिसे आप जिताएंगे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए के बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुनील सोनी ने सांसद निधि की 100% राशि खर्च की है, कांग्रेस गलत जानकारी दे रही है।
क्या दिया आशीर्वाद
Raipur city South By-Election live updates: आकाश शर्मा ने आपका पैर छुआ है, आपने क्या आशीर्वाद दिया ? इस पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पहले से बदनाम है। हमारी शुभकामनाएं हैं कि सुचिता और मर्यादा के साथ रायपुर दक्षिण का चुनाव लड़ें क्यों कि यहां के मतदाता सभ्य और सुशील है। सांसद विजय बघेल पोस्ट “वादे हैं वादे तो होते रहते हैं” पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी दक्षिण विधानसभा की बात करें तो वादे जो होते हैं पूरे करने के लिए होते हैं, परंतु एक दिन में नहीं होते उसमें समय लगता है , जो भी वादे हुए है मोदी के गारंटी है वे पूरे होंगे।
कौन युवा, कौन बुजुर्ग?
कांग्रेस कह रही है कि रायपुर दक्षिण का चुनाव युवा वर्सेस बुजुर्ग के बीच है। इस पर उन्होंने कहा कि युवा सिर्फ वो नहीं होता जिसकी उम्र 34, 35 साल हो, जिसके सीने में आग हो, जिसके पैर में चक्कर हो, जिसके सिर में बर्फ और मुंह में मिश्री हो वो युवा होता है । इस मौके पर मौजूद सह चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने कहा कि रायपुर का जो समुचित विकास हुआ है उसमें सुनील सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।