रायपुरः Raipur Dakshin By Election Result रायपुर दक्षिण विधानसभा को आज नया विधायक मिलने जा रहा है। 13 नंवबर को हुई वोटिंग की आज गिनती की जा रही है। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। इससे पहले डाक मतपत्रों की गिनती के साथ ही रुझानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। रुझानों में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस बार कुल 264 लोगों ने डाक मतपत्र वोटिंग की थी।
UP By Election 2024 Results: यूपी में तीन सीटों के रुझान आए, फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे
बता दें कि इस पूरे चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके लिए 13 नवंबर को मतदान किया गया था। जिसमें 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। दरअसल, 10 महीने में रायपुर दक्षिण में यह दूसरी बार मतदान किया जा रहा है। इससे पूर्व 2023 में विधानसभा चुनाव से यहां से विजयी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भाजपा ने 2024 के लोकसभा में प्रत्याशी बनाया था। इसे जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसकी वजह से रायपुर दक्षिण में उपचुनाव की स्थिति बनी है।
खबर अपडेट की जा रही है..