Raipur Dakshin By Election Result Latest Update

Raipur Dakshin By Election Result Latest Update: रायपुर दक्षिण सीट में फिर भाजपा ने लहराया परचम, 44 हजार से अधिक वोट से जीते सुनील सोनी

Raipur Dakshin By Election Result Latest Update: जीत से सुनील सोनी कुछ ही कदम पीछे, महज औपचारिकता बाकी, पहले ही राउंड से बनाए हुए थे बढ़त

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 02:20 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 1:41 pm IST

रायपुर: Raipur Dakshin By Election Result Latest Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। 14वे राउंड की वोटों की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 44000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

Read More: Maharastra Election 2024 Result: अब परिणामों में बदलने लगे रुझान, महायुति ने इतनी सीटों पर दर्ज की जीत, अघाड़ी का भी खुला खाता

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद

बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)

पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76

अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053

सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी

Raipur Dakshin By Election Result Latest Update आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतदान हुआ था।

Read More: Punjab By-Election Result 2024 LIVE: पंजाब के बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह की जीत, AAP उम्मीदवार को 2157 वोटों से हराया

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की मात्र एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की दो सीटों पर भी उपचुनाव है, जबकि यूपी की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। ये अधिकतर सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं।

Read More: Maharashtra Chunav Results: देवेंद्र फडणवीस बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले सीएम, शिवसेना ने की शिंदे की मांग

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो