Kanya Pujan Niyam: 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। वहीं, 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन का भी विधान है। कई जगहों पर कन्या पूजन को कंजक पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान 9 छोटी लड़कियों को देवी दुर्गा के नौ अवतारों के रूप में पूजा जाता है, जिन्हें नवदुर्गा भी कहते हैं। ऐसे में अगर आप भी कन्या भोज कराने जा रहे हैं तो एक बार उससे जुड़े जरूर जान लें…
कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (Kanya Pujan Subh Muhurt)
अष्टमी तिथि को सुबह 11:55 एएम से दोपहर 12:47 पीएम तक अभिजीत मुहूर्त में कन्या पूजन कर सकते हैं। वहीं, महानवमी के दिन कन्या पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।
नवरात्रि में कन्या पूजन कैसे करें? (Kanya Pujan Niyam)