Home » Chaitra Navratri » Chaitra Navratri 2025: This time Chaitra Navratri is very special, do Ghat establishment in this way
Chaitra Navratri 2025: बहुत खास है इस बार की चैत्र नवरात्रि, इस तरह से करें घट स्थापना, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
बहुत खास है इस बार की चैत्र नवरात्रि, इस तरह से करें घट स्थापना, Chaitra Navratri 2025: This time Chaitra Navratri is very special, do Ghat establishment in this way
Publish Date - March 26, 2025 / 01:11 PM IST,
Updated On - March 26, 2025 / 01:11 PM IST
Ad
Chaitra Navratri 2025
HIGHLIGHTS
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को सुबह 6:30 से 10:22 तक रहेगा।
गंगाजल, लौंग, हल्दी, सुपारी और नारियल का उपयोग जरूर करें
अभिजीत मुहूर्त का समय 12:01 से 12:50 तक है, जो कलश स्थापना के लिए शुभ माना गया है।
नई दिल्लीः Chaitra Navratri 2025 शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र 30 मार्च से प्रारम्भ होगी। प्रारंभिक दिवस के आधार पर माता सिंहवाहिनी हाथी पर सवार होकर आएंगी, हाथी पर ही वापस जाएंगी। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा का विधान है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है। मान्यता है कि अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त-
Chaitra Navratri 2025 नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना करना बेहद जरूरी होता है। घटस्थापना के बाद ही पूजा की शुरुआत की जाती है। रविवार 30 मार्च 2025 को सुबह 6:30 से 10:22 तक का समय कलश स्थापना के लिए बेहद शुभ रहेगा। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त को भी कलश स्थापना के लिए शुभ माना गया है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 से 12:50 तक रहेगा।
घटस्थापना के लिए सबसे पहले शुद्ध मिट्टी में जौ मिला लें। मां दुर्गा की प्रतिमा के बगल में ही मिट्टी को रखें और इसके ऊपर एक मिट्टी का कलश रखें। कलश में गंगाजल भरकर लौंग, हल्दी की गांठ, सुपारी, दूर्वा और एक रुपये का सिक्का डालेंते। अब कलश में आम के पत्ते रखकर मिट्टी का ढक्कन लगाकर इसके ऊपर चावल, गेहूं या नारियल रखें। नारियल को रखने से पहले इसमें स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर लाल रंग के कपड़े से लपेटकर कलावा जरूर बांधें। कलश स्थापना के बाद विधि विधान से मां दुर्गा और मां शैलपुत्री की पूजा करें। देवी को सफेद फूल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, भोग आदि लगाने के बाद घी का दीपक जलाएं और मंत्र उच्चारण करने के बाद आरती करें।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
Chaitra Navratri 2025 के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है?
Chaitra Navratri 2025 के पहले दिन, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त रविवार, 30 मार्च को सुबह 6:30 से 10:22 तक रहेगा। इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त 12:01 से 12:50 तक भी शुभ माना गया है।
घटस्थापना के दौरान क्या चीज़ें रखनी चाहिए?
घटस्थापना के दौरान मिट्टी के कलश में गंगाजल, लौंग, हल्दी की गांठ, सुपारी, दूर्वा, और एक रुपये का सिक्का रखा जाता है। इसके बाद आम के पत्ते और नारियल रखा जाता है।
Chaitra Navratri 2025 में घटस्थापना के बाद किसकी पूजा करनी चाहिए?
घटस्थापना के बाद, मां दुर्गा और विशेष रूप से मां शैलपुत्री की पूजा करनी चाहिए। पूजा में सफेद फूल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, और भोग अर्पित करने के बाद दीपक जलाना चाहिए।
Chaitra Navratri में घटस्थापना के लिए कौन सा समय सबसे शुभ है?
घटस्थापना के लिए सबसे शुभ समय सुबह 6:30 से 10:22 तक रहेगा, और अभिजीत मुहूर्त में 12:01 से 12:50 तक भी कलश स्थापना का अच्छा समय है।
Chaitra Navratri 2025 में घटस्थापना के लिए क्या पूजा विधि है?
घटस्थापना के लिए शुद्ध मिट्टी में जौ मिलाकर मां दुर्गा की प्रतिमा के पास कलश रखें। कलश में गंगाजल, लौंग, हल्दी, सुपारी आदि डालकर आम के पत्ते रखकर नारियल रखें और विधिपूर्वक पूजा करें।