रायपुर: बजट सत्र के दौरान प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सरकार का फोकस किन इलाकों को संवारने में अधिक हैं।
मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि साय सरकार समूचे छत्तीसगढ़ के विकास और जनकल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन फिलहाल उनकी नजर बस्तर और सरगुजा पर अपेक्षाकृत अधिक हैं।
बस्तर की समस्यायों को लेकर मंत्री ओपी ने तत्कालीन कांग्रेस की सरकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रफल के मामले में केरल राज्य से भी बड़े बस्तर की जमकर उपेक्षा की गई, उसे सिंगल जिला बनाये रखा गया। करीब 50 सालों तक पूर्ववर्ती सरकारों ने क्षेत्र की अनदेखी की। सुनिए आप भी