CG Budget 2024 Live: विधानसभा में गूंजा OYO Hotels का मुद्दा, विधायक रिकेश सेन ने सदन में बताया क्या हो रहा पर्यटन स्थलों में

CG Budget 2024 Live: विधानसभा में गूंजा OYO Hotels का मुद्दा, विधायक रिकेश सेन ने सदन में बताया क्या हो रहा पर्यटन स्थलों में

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 12:27 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 04:37 PM IST

रायपुर: CG Budget 2024 Live:  छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज पांचवां दिन है और आज राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। लेकिन इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। सदन की कार्यवाही के दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने ओयो होटल्स का मुद्दा उठाया। उन्होने ओयो होटल्स की जांच करने की मांग की है।

Read More: #BudgetWithIBC24: बेलतरा विधायक का कैंसर अस्पताल पर सवाल.. इधर धरमजीत ने पूछा, कब शुरू होगा काम?.. मिला जवाब

CG Budget 2024 Live:  विधायक रिकेश सेन ने पर्यटन मंत्री को चिंता जाहीर करने की नसीहत देते हुए कहा कि पिछली सरकार में बिना अनुमति के कई जगहों पर ओयो होटल्स का संचालन किया जा रहा था। इसकी चिंता करने की भी जरूरत है, इन सेंटर्स पर रोक लागने की जरूरत है। पर्यटन स्थलों को हमने जितना सजाकर दिया था उससे कहीं ज्यादा इन स्थानों पर गंदगी मचाने का काम किया गया। पर्यटन स्थलों में ओयो सेंटर किनके माध्यम से चलाए जा रहे थे, ये भी जांच का विषय है। सरकार से निवेदन करता हूं कि ऐसे अवैध सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read More: Haldwani violence : आरोपियों की पहचान कर होगी सख्त कार्रवाई, नैनीताल ​कलेक्टर ने PC कर उपद्रवियों को दी चेतावनी

बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन एक्शन मोड में काम कर रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने शहर के ओयो होटलों पर कार्रवाई की और उसके अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया। वहीं, अब उन्होंने सदन में ओयो का मुद्दा उठाया है।

Read More: अमिताभ बच्चन ने किया रामलला के दर्शन, हर रोज पहुंच रहे 14 लाख दर्शनार्थी, बालक राम को विश्राम की जरूरत 

इससे पहले धरमलाल कौशिक ने मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने भंडार क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था। नियम विरूद्ध 50 करोड़ खरीदी की गई थी, उन्होंने उन्होंने इस मामले की विधानसभा की कमेटी से जांच कराए जाने की मांग की।

Read More: BudgetWithIBC24: छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवां दिन आज, बजट को लेकर क्षेत्र के लोगों में जागी नई उम्मीद 

इस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार की कोरोना कल के समय कलेक्टर की अनुमति से यह खरीदी की गई थी। करीब 36 करोड़ रुपए की खरीदी की गई है। उन्होंने यह भी स्वीकार की इसमें भंडारण क्रय नियम का पालन नहीं किया गया था, उसकी जांच की गई थी। एक जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड किया गया है, दो पर जांच चल रही है बचे हुए 4 जिलों के शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया है ।

Read More: MP CAG 2021 Report: कैग की रिपोर्ट ने उजागर किए घोटाले, बीजेपी नेताओं ने बताई मनगढ़ंत कहानी 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp