रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान दुलदुला स्थित श्री नदी में पुलिया निर्माण का मामला भी जोरशोर से उठाया गया। वही सवाल का जवाब नहीं मिलने पर भाजपा के अजय चंद्राकर ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा, इस अधूरे पुलिया की वजह से 50 गांव के लोग परेशान है।
इस दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एप्रोच रोड निर्माण को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव को घेरा। डिप्टी सीएम अरुण साव के जवाब से अजय चंद्राकर असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने तय समय सीमा में एप्रोच रोड के निर्माण की मांग की। सही जवाब नहीं मिलने पर आसंदी को धन्यवाद दिया। चंद्राकर ने कहा, जवाब आया नहीं, इसलिए सवाल पूछने का मतलब नहीं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन सदन में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मोतीलाल साहू ने प्रदेश में बीपीएल तथा एपीएल कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राशन दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा है, उन्हे खाद्यान्न मिल रहा है ऐसे मामलों की जांच कराएंगे क्या?
इसी तरह भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की मांग की। इस पर विभागीय मंत्री दयालदास बघेल ने कहा, राशनकार्ड आधार से लिंक किए जा रहे है। 98 प्रतिशत राशन कार्ड लिंक से जुड़ चुके है।
विभाग से सम्बंधित आंगनबाड़ियों को लेकर कांग्रेस के सदस्य दिलीप लहरिया ने मंत्री से जवाब माँगा। दिलीप लहरिया ने पूछा कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, कहां संचालित किए जा रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि आंगनबाड़ियों का संचालन शासकीय भवनों में हो रहा हैं। इस तरह 76 आंगनबाड़ी केंद्र, 6 मिनी आंगनबाड़ी भवन विहीन हैं।
सदन में रेडी टू इट का मामला जोरशोर से उठाया गया। भाजपा की सदस्य रायमुनी भगत ने सवाल किया कि क्या रेडी टू ईट का काम महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा? इस पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा इस संबंध में विचार करेंगे। मंत्री के जवाब पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बड़े मुद्दे के निराकरण की दिशा में प्रयास के लिए मंत्री को बधाई दी।
बताया जा रहा हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सातवें दिन प्रश्नकाल में महिला बाल विकास और खाद्य विभाग से संबंधित ज्यादातर सवाल होंगे। इस प्रश्नकाल में धान के अवैध भंडारण और परिवहन, क्वांटिफायबल डाटा आयोग का गठन और अनुशंसाओं का उपयोग, प्रदेश में बिजली उत्पादित बिजली और खपत का मामला गूंजेगा।
इस कड़ी में भाजपा की विधायक गोमती साय कुनकुरी में नदी में पुलिया निर्माण कार्य रोके जाने का और कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद बढ़ते अपराध का मामला ध्यानाकर्षण में उठाएंगे जबकि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ मोटर यान कराधान अधिनियम पटल पर रखेंगे। बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक की पूरी संभावना हैं।