रायपुर: CG Budget Session 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा की 7वां दिन की कार्यवाही आज मंगलवा को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। विधानसभा में आज कई मुद्दों पर बहस जारी है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश में उत्पादित बिजली और खपत का मामला उठाया।
CG Budget Session 2024 जिसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि बिजली खपत वर्ष 2022-23 और 2023-24 में नवम्बर के महीने तक 29,104 और 22,528 मिलियन यूनिट है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बिजली नहीं बेची जा रही है। उपभोक्ताओं पर 5,422.11 करोड़ रुपये बकाया है। वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने पूछा कि बहुत छोटे छोटे घर के लोगों को 25-25 हजार का बिल आ गया है। क्या इसका परीक्षण होगा? विधायक अनुज शर्मा के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका परीक्षण करा लेंगे।
आपको बता दें कि विधानसभा में आज आंगनबाड़ी का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक गोमती साय ने आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर गोमती साय ने सवाल उठाया। उन्होंने 2023 में जशपुर के शासकीय अस्पताल के शौचालय में एक महिला के प्रसव होने और वहां उसके घंटो बेहोश रहने की जानकारी देते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्यवाही करने की बात कही। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी अगर उन्हें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
वहीं कांग्रेस के विधायक द्वारकाधीश ने कहा कि जशपुर की इस घटना से अंदाज लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पताल की क्या स्थिति है। कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, कहां संचालित किए जा रहे हैं?
जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि शासकीय भवनों में आंगनबाड़ी संचालित हो रहे हैं। 76 आंगनबाड़ी केंद्र, 6 मिनी आंगनबाड़ी भवन विहीन हैं, मंत्री ने भवन विहीन आंगनबाडियों के जल्द भवन निर्माण का भरोसा दिलाया।