रायपुर: CG Budget 2024 छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट ऐतिहासिक रूप पेश हो गया है। 18 साल बाद तीसरे वित्त मंत्री के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास पहली बार डिजिटल बजट पेश हुआ है। बजट के ब्रीफकेस छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति, युवा, महिला और किसान एवं आधुनिकता के समावेश को दर्शाया गया है।
CG Budget 2024 आपको बता दें कि सीएम साय सरकार के कार्यकाल का ये पहला बजट है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि एक नंवबर सन 2000 को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने इस राज्य को बनाया था। और इसी एक नंवबर को 2024 में ये विजन डॉक्यूमेंट जो अमृतकाल छत्तीसगढ़ 2047 विजन डॉक्यूमेंट को हम जनता तक समर्पित करने का काम करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे। छत्तीसगढ़ की जीएसडीपी 20258 तक 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। ये छत्तीसगढ़ जनता के प्रति हमारा कमेंटमेंट है। इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाता है।